Abdominal Pain - Home Treatment

Abdominal Pain - Home Treatment
Gharelu ilaaz or Nuskhe.
Remedy by Kitchen Spices.

  • Camphor oil around navel + hot fomentation/cold wet cloth bandage
  • Kadha of Dhania seeds + Saunth + Saunf+ Jeera+ Ajwain + Kala Namak + Ginger juice + Pudina juice with water

पेट में अगर दर्द है तो सबसे पहले एक दिन के लिए कुछ भी खाना बंद कर दे। पेट को साफ़ यानि खाली करने का प्रयास करे। कपूर के तेल को नाभि के आसपास लगाए। गर्म पानी की बोतल से पेट पर सिकाई करे। ठंडे पानी की पट्टी को पेट पर लगाए। धनिया, सौंठ, सौंफ, जीरा, अजवाइन, काला नमक का काढ़ा बनाकर पिए। अदरक का रस या पुदीने का रस पिए।
पेट में दर्द की कई अलग अलग वजह होती है। ज्यादातर पेट दर्द गलत खाने पिने से होता है। राइट साइड यानि दाहनी ओर लगातार दर्द मतलब appendix. लेफ्ट साइड यानि बाई ओर लगातार दर्द मतलब पथरी। सेण्टर यानि मध्य में ऊपर की तरफ दर्द मतलब अल्सर की संभावना हो सकती है।
कोई भी बीमारी परहेज से ठीक की जा सकती है। भूख लगने पर चावल का पानी, मूंग की दाल का पानी ले सकते है। अच्छा खांए स्वस्थ रहे।